Powered By Blogger

Sunday, August 19, 2012

ब्लाइंड डेट सलाह महिलाओं के लिए


ब्लाइंड डेट में दोनों लोग पहले कभी नहीं मिलते न ही बात करते हैं। ब्लाइंड डेट दोस्तों द्वारा या इंटरनेट के जरिए आयोजित की जाती है। ब्लाइंडडेटिंग पर सलाह लेना आवश्यक होता है। ब्लाइंड डेट और आपकी सुरक्षा दोनों ही मायने रखती है इसीलिए ब्लाइंड डेट पर खासकर महिलाओं को सावधानी और सतर्कता बरतनी चाहिए। आइए जानें ब्लाइंड डेट सलाह महिलाओं के लिए।
  • महिलाएं जब भी ब्लाइंड डेट पर जाएं तो ये मन में तय कर लें कि वहां कुछ भी हो सकता है, इसीलिए सतर्कता बरतें।
  • किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए ब्लांइड डेट पर अपने मित्रों से सलाह लेकर जाएं कि क्या करें कैसे करें।
  • ब्ला‍इंड डेट पर जाने से पहले किसी विश्वसनीय व्यक्ति को बताकर जाएं और लगातर उसके संपर्क में रहे।
  • सावधानी और सतर्कता बरतते हुए पुरूष व्यक्ति से हाथ दिए हुए ड्रिंक को न पीएं संभव हो तो एल्कोहल न लें।
  • किसी प्राइवेट प्लेस पर न मिलें बल्कि सार्वजनिक जगह पर ही मिलने जाएं।
  • बहुत देर रात तक ब्ला‍इंड डेट पर बाहर न रहें।
  • बहुत अधिक खुलापन न दिखाएं और अपने बारे में एकदम से सबकुछ न बता दें। कुछ गोपनीयता बरकरार रखें।
  • हर चीज में हां में हां न मिलाएं और व्यक्ति को जानने-समझने की अधिक कोशिश करें।
  • सामने वाले व्यक्ति को अहसास न होने दें कि आप उसके सामने नर्वस है या फिर शंकित है।
  • कई बार डेटिंग मौज-मस्ती या टाइम पास के लिए भी की जाती है। डेटिंग पर जाने से पहले अपने साफ बातें कर लें जिससे बाद में आपको किसी तरह का कोई कष्ट न हो।
  • कई बार आपकी बॉडी लैंग्वेज ही आपकी मन की बातों को बयान कर देती है,ऐसे में आपको सहज रहना बहुत जरूरी है। बहुत उत्साहित ना हो।
  • आपकी बॉडी लैंग्वेज प्रवोक करने वाली न हो।
  • ब्लाइंड डेट को लेकर अत्यधिक तनाव महसूस होता है क्योंकि आपको पता नहीं होता कि आपसे क्या अपेक्षा की जाएगी? यह किसी अजनबी से मिलने जैसा है।

    ब्लाइंड डेट के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को अधिक से अधिक जानने-समझने का मौका मिलता है। कभी –कभी यह डेट अच्छी दोस्ती या अच्छे रिश्ते में भी बदल जाती है।

No comments:

Post a Comment